hotmol(hindiwebdunianetwork)
au   |   au   |   Set as Homepage
हिंदी वेब दुनिया न्यूज़ 
    
Custom Search

ब्लॉग से टैक्स्ट चोरी के लिए ताला


मनोज  जैसवाल-ताला तोड़कर चोरी। रोजाना इसी तरह की खबरें आप अखबारों में तो पढ़ते ही होंगे। क्या चोरों के लिए कोई भी ताला तोड़ना मुश्किल है? नहीं न.. तो क्या आप घर में ताला लगाना ही छोड़ देंगे। यह सोचकर कि चोर के सामने ताला क्या औकात रखता है। नहीं जी, मुझे पता है कि आप ताला तो फिर भी लगाएंगे ही। कम से कम घर चोरों से न सही, उचक्कों से तो बच ही जाएगा।

पिछली पोस्ट में मैंने ब्लॉग से टैक्स्ट चोरी के लिए जो ताला बताया था, कुछ ब्लॉगर साथियों ने उसे आसानी से तोड़ दिया और टैक्स्ट मुझे भेज दिया। ऐसे सभी साथियों को धन्यवाद। मैं यह बता दूं कि मैंने ताला तोड़ने के लिए किसी को कोई चुनौती नहीं दी थी। और चुनौती तो सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली वेबसाइटें भी नहीं दे सकती। वरना उनका चुटकियों में काम-तमाम तय है।

पिछली पोस्ट में बताया गया ताला इंटरनेट एक्सप्लोरर पर तो ठीक से काम कर रहा था, लेकिन फायरफॉक्स पर यह लागू नहीं था (जिन पाठकों ने मुझे इसकी जानकारी दी थी, उनका आभार)। इसी वजह से मैंने एक और ताला बनाया है। यह पिछले ताले के मुकाबले थोड़ा मजबूत है और फायरफॉक्स पर भी आमतौर पर काम कर रहा है। मैं यहां साफ कर देना चाहूंगा कि यह ताला टैक्स्ट को प्रोफेशनल चोरों से तो नहीं बचा सकता, लेकिन उचक्कों से आपके ब्लॉग को जरूर बचा लेगा। मैं यह दावा कतई नहीं कर रहा हूं कि यह ताला लगाने के बाद आप टैक्स्ट को कॉपी नहीं कर सकते। पर विश्वास जरूर रखता हूं कि यह आसानी से कॉपी नहीं होगा। (हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर कोड कॉपी करने की सुविधा के चलते यह ताला नहीं लगाया गया है)

आइए सीखते हैं इस नए ताले को लगाने का तरीका-

(पिछली पोस्ट से ताला लगा चुके साथियों से अपील करूंगा कि वे उसके स्थान पर यह ताला काम में लें, क्योंकि यह थोड़ा मजबूत है।)

1. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएं।

2. जिस ब्लॉग पर ताला लगाना है, उसके Layout में जाएं।

3. साइडबार में Add a Gadget पर क्लिक करें।



4. HTML/JavaScript को ब्लॉग में जोड़ने का ऑप्शन चुनें।



5. टाइटल की जगह खाली छोड़ दें और कंटेंट में नीचे लिंक में दिया गया जावास्क्रिप्ट कोड पेस्ट कर दें।

कोड के लिए यहां क्लिक करें

तरीका इस इमेज में दिखाया गया है-



6. सेव करते ही आपके ब्लॉग पर इस तरह का ताला नजर आने लगेगा।

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

आपके ब्लॉग की साइडबार में अगर यह नजर आ रहा है तो अब आपके ब्लॉग का टैक्स्ट सुरक्षित है।

4 टिप्‍पणियां:

SANSKRITJAGAT ने कहा…

ब्‍लागजगत पर आपका स्‍वागत है ।

संस्‍कृत की सेवा में हमारा साथ देने के लिये आप सादर आमंत्रित हैं,
संस्‍कृतजगत् पर आकर हमारा मार्गदर्शन करें व अपने
सुझाव दें, और अगर हमारा प्रयास पसंद आये तो संस्‍कृत के
प्रसार में अपना योगदान दें ।

यदि आप संस्‍कृत में लिख सकते हैं तो आपको इस ब्‍लाग पर लेखन के लिये आमन्त्रित किया जा रहा है ।

हमें ईमेल से संपर्क करें pandey.aaanand@gmail.com पर अपना नाम व पूरा परिचय)

धन्‍यवाद

संगीता पुरी ने कहा…

इस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

Unknown ने कहा…

ब्‍लागजगत पर आपका स्‍वागत है । नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !

बेनामी ने कहा…

इस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं