hotmol(hindiwebdunianetwork)
au   |   au   |   Set as Homepage
हिंदी वेब दुनिया न्यूज़ 
    
Custom Search

एंड्रॉइड पर चलेंगे 50 फीसदी फोन

बर्लिन. अगले साल के अंत तक दुनियाभर के 50 फीसदी स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। टेनोलॉजी के क्षेत्र में रिसर्च करने वाली कंपनी गार्टनर ने यह अनुमान लगाया है। इस साल ही एंड्रॉइड का मार्केश शेयर 38.5 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है।

गार्टनर के मु
ताबिक, एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 2014 तक एंड्रॉइड के बाद दूसरे स्थान पर रहेगा। आईओएस इस साल नोकिया के सिंबियन को पीछे छोड़ कर दूसरे स्थान पर आ चुका है। फिलहाल आईओएस का मार्केट शेयर 19.4 फीसदी है। हालांकि गार्टनर का अनुमान है कि 2015 में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज फोन 7 सिस्टम आईओएस को पीछे छोड़ देगा।

manojjaiswalpbt@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: