गूगल क्रोम से इंटरनेट एक्सप्लोरर मोजिला को खतरा
लंदन. वेब ब्राउजर गूगल क्रोम इन दिनों इंटरनेट एक्सप्लोरर और मोजिला फायरफॉक्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। विश्व भर में इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल 50 प्रतिशत से भी कम हो गया है।जबकि 2003 में यह 88 प्रतिशत था।
गूगल क्रोम की सफलता ने दूसरे सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप वेब ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स को भी प्रभावित किया है। पिछले साल मई से इसका मार्केट शेयर 30 प्रतिशत पर ही बना हुआ है। वेब ब्राउजर अपने आप में एक बहुत बड़ा व्यवसाय है। मोजिला के मुताबिक, 2008 में उसने गूगल, याहू या ई-बे पर पॉप अप होने वाले विज्ञापनों के जरिए 7.9 करोड़ डालर कमाए।
प्रकाशित किया मनोज जैसवाल
ईमेल babyjaiswal000@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें