बेबी जैसवाल- बेंगलुरु।। टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को आयरलैंड को पांच विकेट से हराने के बाद विपक्षी टीम के बोलरों और फील्डरों की तारीफ करते हुए कहा कि मुकाबला करीबी रहा और हर खिलाड़ी दबाव में था। धोनी ने मैच के बाद कहा, ' मैच करीबी रहा। टारगेट 208 रन का था, लेकिन यह 240 रन के करीब लग रहा था। मुझे लगता है कि आयरिश फील्डरों ने अपने बोलरों का पूरा साथ निभाया। '
आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 208 रन का टारगेट दिया था। इसके बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 210 रन बनाकर जीत दर्ज की। लेकिन भारत को यह टारगेट हासिल करने में काफी कठिनाई हुई। धोनी से जब पूछा गया कि इस मैच में क्या सकारात्मक चीज रही तो उन्होंने कहा, ' महत्वपूर्ण है कि हमारा हर बल्लेबाज आज क्रीज पर उतरा। इसमें दबाव में खेलने की परीक्षा हुई। '
बोलिंग के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ' इसमें थोड़ा सुधार हो रहा है, यह काफी लंबा टूर्नामेंट है। हम धीरे-धीरे सुधार कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम सही समय पर बेहतर गेंदबाजी करेंगे। फील्डिंग वैसी ही है। हमारे फील्डर बेहतर कर सकते हैं। '



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें