
इस समय पर्दे पर कम और अपनी आईपीएल क्रिकेट टीम की वजह से मैदान पर ज्यादा नजर आनेवालीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा अब ‘गैंगस्टर’ बन सकती हैं।
दरअसल फिल्म ‘हासिल’ के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘जय रामजी’ में वे पहली बार एक गैंगस्टर की भूमिका निभा सकती हैं।
सुनने में आया है कि निर्देशक तिग्मांशु फिल्म में प्रीति को ही लेना चाहते हैं, जिसके लिए प्रीति ने भी हामी भर दी है। हालांकि अभी औपचारिक तौर पर प्रीति को साइन नहीं किया गया है।
किस्मत के सितारों को मानती हैं प्रीति जिंटा!
दरअसल, इन दिनों वे आईपीएल में व्यस्त हैं। यह फिल्म पूर्वी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर गैंगस्टर आधारित है। प्रीति इसी गैंग का हिस्सा होंगी।
इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी तथा दिसंबर-जनवरी तक पूरी हो जाएगी।
फिल्म में अर्जुन रामपाल, इरफान खान और रणदीप हुड्डा भी हैं। फिल्म का लेखन धूलिया ने किया है और साथ ही वे पांचाली चक्रवर्ती के साथ फिल्म के सहायक निर्माता भी हैं।
!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें