hotmol(hindiwebdunianetwork)
au   |   au   |   Set as Homepage
हिंदी वेब दुनिया न्यूज़ 
    
Custom Search

बढ़ाना चाहते हैं सीखने की क्षमता तो करें पेन का इस्तेमाल

मनोज जैसवाल : लंदन. अगर आप जल्द सीखना चाहते हैं तो कंप्यूटर पर टाइप करने की बजाय हाथ से लिखना शुरु कर दें। एक स्टडी में सामने आया है कि हाथ से लिखने के दौरान शरीर के कई अंग एक साथ काम कर रहे होते हैं जैसे-दिमाग, आंखें, मुंह और हाथ।



ऐसे में लिखी जाने वाली बात जल्द याद रह जाती है। पढ़ने व लिखने के दौरान दिमाग को दूसरे अंगों से फीडबैक मिलता रहता है जिस कारण विषय अच्छी तरह याद रह जाता है। दूसरी ओर जब हम किसी चीज को सिर्फ की बोर्ड के सहारे लिखते हैं तो हमारा सारा ध्यान शब्दों को ठीक तरह से लिखने की ओर होता है जिसकारण चीजें याद नहीं रह पातीं। यह अध्ययन जरनल ‘एडवांसेस इन हैपटिक्स’ में प्रकाशित हुआ है।



शोधकर्ता प्रो. मेंगन ने बताया कि लिखने में टाइपिंग से ज्यादा टाइम लगता है जिस कारण भी चीजें जल्दी सीखी जा सकती हैं। प्रो. मेंगन ने बताया कि स्टडी में शामिल कुछ लोगों को हाथ से लिखने का टास्क दिया गया व कुछ को कीबोर्ड पर टाइपिंग का।



हाथ से लिखने वालों ने चीजें ज्यादा बेहतर तरीके से याद कीं। इस दौरान दिमाग की सक्रियता का स्तर भी नोट किया गया। हाथ से लिखने वालों का ब्रेन ज्यादा सक्रिय दिखा।

manojjaidwalpbt@gmail.com

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

very nice