• कुल प्रविष्ठियां: 21
  • कुल टिप्पणियां: 12
hotmol(hindiwebdunianetwork)
au   |   au   |   Set as Homepage
हिंदी वेब दुनिया न्यूज़ 
    
Custom Search

उत्तर प्रदेश को दलाल चला रहे है: राहुल

 rahul gandhi upबेबी गुप्ता । राहुल ने गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। अलीगढ़ के कृपालपुर पंचायत में ग्रेटर नोएडा के किसानों की जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दलाल चला रहे हैं, क्योंकि यहां की जनता विभाजित है। अलीगढ़ की पदयात्रा के तीसरे दिन गांधी ने इस गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा,किसानों से कहा कि आप लोगों के साथ अन्याय इसलिए हो रहा है क्योंकि आप लोग एक साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश बंटा हुआ है इसलिए उसे दलाल चला रहे हैं। यह बात बिल्कुल सच है, भले ही आप लोगों को यह अच्छी न लगे। उन्होंने किसानों से आ±वान किया कि वे एकजुट होकर राज्य सरकार के अन्याय का विरोध करें। पदयात्रा के दौरान राहुल जिस गांव में जा रहे हैं वहां किसानों से एकजुट होकर राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस महासिचव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स़डक निर्माण के लिए सैक़डों किलोमीटर क्षेत्र में किसानों की जो जमीने ली हैं उनका उचित मुआवजा नहीं दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: